Description
VIVA EDUCATION Hindi Vyakaran NEP Edition Book 6 by Deepmala Bharti Pant
हिंदी व्याकरण एक ऐसी पुस्तक शृंखला है, जिसमें विद्यार्थियों को व्याकरण के प्रारंभिक बिंदुओं से अत्यंत सरल और रोचक ढंग से परिचित कराया गया है, ताकि उन्हें व्याकरण सरल और रुचिकर लगे। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि विद्यार्थी भाषा के द्वारा अपनी भावनाओं, विचारों तथा अनुभूतियों को व्यक्त करना सीख जाएँ।
वीवा हिंदी व्याकरण की प्रमुख विशेषताएँ-
राष्ट्रीय पाठ्यचर्या एवं विभिन्न शिक्षा बोर्ड्स के पाठ्यक्रम पर आधारित
राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 एवं 21वीं सदी के कौशलों के उपागमों पर आधारित अभ्यास-प्रश्नों का समावेश
विषय-वस्तु का रोचक, सरल एवं सुबोध ढंग से प्रस्तुतीकरण
अभ्यास सामग्री में विविधता, मौलिकता और सृजनशीलता
आकर्षक चित्रों के माध्यम से विषय को स्पष्ट कराने का प्रयास
विद्यार्थियों की मौखिक अभिव्यक्ति को बढ़ाने के लिए श्रुतभाव-ग्रहण, कहानी, कविता, वार्तालाप, चित्र-वर्णन आदि का समावेश
अनुच्छेद, अपठित गद्यांश, कहानी-लेखन के माध्यम से लेखन-योग्यता एवं रचनात्मकता के सुरुचिपूर्ण विकास पर बल
प्रत्येक पुस्तक में अभ्यास-पत्रोंका समावेश
लेखिकाएँ:
दीपमाला (एम.फिल., एम.ए. हिंदी तथा पत्रकारिता, बी.एड.) : विगत 15 वर्षों से क्वीन मेरीज़ स्कूल, नार्थऐंड, मॉडल टाउन, दिल्ली में हिंदी शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं। इन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से शिक्षा ग्रहण करते समय कई प्रतियोगिताओं में पुरस्कार प्राप्त किए। इन्होंने शिक्षण कार्य के साथ-साथ विभिन्न स्तरों पर निर्णायक मंडल की भूमिका भी निभाई है। हिंदी भाषा का शिक्षण तथा विद्यार्थियों के भविष्य को सुदृढ़ बनाने हेतु सन् 2015 में इन्हें मानव संसाधन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रोत्साहन रूप में प्रमाण-पत्र प्राप्त हुआ।इसके साथ ही इन्हें हिंदी अकादमी द्वारा सन् 2020-2021 में भाषा गौरव शिक्षक का सम्मान भी प्राप्त हुआ।
भारती पंत (एम.ए., बी.एड.) : इन्होंने विगत 26 वर्षों से दिल्ली के प्रतिष्ठित सी.बी.एस.ई. के स्कूलों में शिक्षण का कार्य किया है। ये वर्तमान में लेखन व संपादन के कार्य में सक्रिय हैं।